Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा साईगांव के दिउरी सुशील पूर्ति की अध्यक्षता में मागे पर्व को लेकर रविवार सुबह 10 बजे बैठक किया गया। बैठक में विशेष विचार विमर्श किया गया। जिसमें 15 जनवरी को गौमारा परब मनाया जाएगा, 5 फरवरी को गुवासाई गांव में ओते इली पर्व और 14 फरवरी को गुवा साईगांव में मागे पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि मागे पर्व का त्योहार आठ दिनों में संपन्न हो जाता है।
जिसमें आनदेर पर्व, लोयो गुरी, ओते इली पर्व, गौ महरा पर्व, हे: सकम, मरंग पोरोव तथा सातवें दिन बासी पूर्व जतरा पूजा और आठवें दिन हर मगेया पर्व के साथ संपन्न हो जाता है। इस मौके पर ग्रामीण मुंडा मंगल पूर्ति,वार्ड सदस्य सुमित्रा पूर्ति,लंका पूर्ति,बाबूलाल पूर्ति,चंद मोहन पूर्ति,मंगल सिंह पूर्ति,कानूराम पूर्ति,राज पूर्ति,मोहना पूर्ति,शांति पूर्ति,लकेश पूर्ति,विनय पूर्ति,साधु चरण सिद्धू , रोहन चाम्पिया, रोशन कानू पूर्ति,जाडूका पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment