Guwa (Sandeep Gupta) । जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर विधान सभा के जगन्नाथपुर, बड़ाजामदा, जैतगढ़ व सारंडा के छोटानागरा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने हेतु झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से 20 दिसम्बर को मुलाकात कर दो अलग-अलग मांग पत्र सौंपा। पहले मांग पत्र में विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि जगन्नाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो फिजिशियन, एक सर्जन, एक ईएनटी, एक शिशु रोग विशेषज्ञ एंव एक महिला रोग विशेषज्ञ की नितांत आवश्यकता है।
सारंडा वन क्षेत्र के एकमात्र छोटानागरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वन ग्राम तथा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब आदिवासी जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में वर्त्तमान में स्थायी रुप से चिकित्सकों की पदस्थापन एवं प्रतिनियुक्ति किया जाना मरीजों के हित में अत्यंत आवश्यक है। इस अस्पताल में एक सर्जन, एक फिजिशियन तथा एक महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की आवश्यकता है। जैतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी एक सर्जन, एक फिजिशियन व महिला रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है। उक्त सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में इस सर्दी के मौसम में मरीजों के लिए कम्बल/ब्लैकेट की उपलब्धता के लिए सिविल सर्जन पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा को आदेश देने की आवश्यकता है।
समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नही होने के कारण मरीज अपने ईलाज के लिए सीमाना राज्य उड़ीसा में ईलाज कराने जा रहे है जिसके कारण गरीब मरीजों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान कराने की जरुरत है। उन्होंने दूसरे मांग पत्र में बड़ाजामदा स्थित फैसिलिटी एंड अप कमिंग हेल्थ वेलनेश सेंटर के बाबत कहा कि यह अस्पताल खनन क्षेत्र और सारंडा वन ग्रामों के सेंटर प्वाइंट में अवस्थित है। बड़ाजामदा अस्पताल की दयनीय स्थिति को देख कर काफी दुख होता है। इस अस्पताल की जर्जर भवनों बेहतर स्वास्थ्य सेवा की कल्पना नहीं की जा सकती है।
जंगल क्षेत्र के गरीब आदिवासी जनता अपनी ईलाज के लिए इसी हॉस्पिटल पर आश्रित हैं, किसी प्रकार की आवश्यक सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरे राज्य अथवा निजी अस्पताल में इलाज कराने को मरीज बाध्य हैं।आप अपने विभाग से इस अस्पताल को पुनः नव निर्माण कराये या सेल कम्पनी, टाटा स्टील अन्यथा जिला के डीएमएफटी फंड से कराने हेतु आवश्यक एवं अग्रेत्तर करवाई करें। उक्त सभी स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, पैथोलौजी व एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं सुविधा उपलब्ध कराया जाये।
No comments:
Post a Comment