Upgrade Jharkhand News. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक जगत माझी ने शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया और पुनः राज्य की बागडोर संभालने के लिए बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री ने विधायक निर्वाचित होने पर जगत माझी को बधाई दी और क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और विधायक के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को रखा। साथ ही समाधान की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वह गंभीर है और समाधान के लिए सकारात्मक पहल करेंगे।
No comments:
Post a Comment