Guwa )Sandeep Gupta) । भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पूर्वी रीजनल कमान द्वारा मेघाहातुबुरु शहर के मीना बाजार चौक पर सफेद रंग का बैनर बांधा तथा हो भाषा मे लिखा प्रिंटेड पर्चा सड़क पर डाला। नक्सली ने यह कार्य संभवतः मंगलवार मध्य रात्रि लगभग 12 बजे को किया है।
सफेद रंग के बैनर पर "बीते 31 अक्टूबर को कोल्हान वन प्रक्षेत्र के लिपुंगा जंगल में बेवजह हेलिकोप्टर से किये गये बमबारी के विरुद्ध आवाज बुलन्द करने, नया व विकसित भारत झूठा है, नव जनवादी भारत का निर्माण करने, भाजपा के राजनीतिक साजिश का भंडाफोड़ करने, सारंडा, कोल्हान जंगल के स्कूलों में स्थित पुलिस कैंप को हटाने आदि बाते कही गई है।
इससे पहले सारंडा के थोलकोबाद एवं बहदा आदि गांवों में भी नक्सलियों ने ऐसा बैनर लगाया था, जिसे पुलिस ने हटा दिया था। भाकपा माओवादी बीते 2 दिसम्बर से आगामी 8 दिसंबर तक पीएलजीए का 24 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसको लेकर पुलिस पहले से सतर्क व अलर्ट है।
No comments:
Post a Comment