साथ ही मजदूरों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक सोनाराम सिंकु से गुहार लगाई। इस दौरान मौके पर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह,जयसिंह नायक, विश्वजीत तांती, कमलजीत सिंह,मुकुंद बोसा,मंगलु साहू, भादो टोप्पो,अनुप नाग, मन्ना तानी, मनोज सिंह,बिजय बुकरु सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment