Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा के तीन चर्च जीईएल चर्च, आरसी चर्च एवं सीएनआई चर्च मैं ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस पर्व मनाया। इस दौरान मसीही भाई-बहन काफी संख्या में अपने-अपने गिरजाघरों में उपस्थित होकर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर उसकी आराधना व उपासना की। इस दौरान सीएनआई चर्च के प्रचारक एडी कालुन्डिया ने उपासना की अगुवाई कर बाइबल कि वचन को उल्लेख किया। उसने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म एक ईश्वरीय योजना थी।
जिसके द्वारा संसार में शांति प्रेम और भाईचारा का संदेश लाता है। जिसमें मसीह लोग उद्धारकर्ता व शांति का राजकुमार के रूप में स्वीकार करते हैं। क्रिसमस के उपलक्ष में क्रिश्चियन एसोसिएशन गुवा के विभिन्न टोला में के रोल के लिए भ्रमण करते हैं। इस दौरान मौके पर प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर सीएनआई चर्च में प्रचारक एडी कालुन्डिया ने केक काटा। इस मौके पर मनोज कुमार बखला, आनंद मसीह पूर्ति, दाउद पूर्ति, मनोज सिंकु, करुणा पूर्ति, क्रिस्टीना पूर्ति,मरथा पूर्ति, सुनीता, मगदली,पंचम जॉर्ज सोय, मंगलदास पूर्ति, हरजीवन कश्यप, जेम्स मिंज, कुमुद पूर्ति, ललीता सुरीन, मरसा बागे, आमुस भुइयां, मार्शल लुगून, प्रदीप सुरीन, डेजी गोडार्ड सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment