Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. थाना दिवस पर मुंडा, मानकी एवं आम जनता के साथ पुलिस प्रशासन ने की बैठक, Police administration held a meeting with Munda, Manki and general public on Police Station Day.


Guwa (Sandeep Gupta) । बड़ाजामदा थाना में पुलिस-प्रशासन और मानकी-मुंडा तथा आम ग्रामीणों की संयुक्त बैठक किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार की अध्यक्षता में रविवार दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। इस बैठक में इन्स्पेक्टर बमबम कुमार, थाना प्रभारी विकास कुमार नोवामुंड़ी ब्लॉक के कनीय अभियंता पीतांबर पूर्ति आदि पदाधिकारी मुख्य रुप से मौजूद थे। बैठक में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मानकी-मुंडाओं व आम ग्रामीणों से कहा गया कि हम आपके तथा आप हमारे, अर्थात एक-दूसरे के अंग व पूरक हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों का जो भी भूमि विवाद, पेयजल, शिक्षा, स्वास्य समेत अन्य समस्याएं है उसे आप बिना संकोच हमारे पास लाये। जनता की तमाम समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश होगी। 



हम सभी आपस में मिलकर बेहतर वातावरण कायम करेंगे। एक-दूसरे के परस्पर सहयोग से धीरे-धीरे सभी समस्याओं  का समाधान कर पायेंगे। हम आपके मित्र हैं। किसी भी जनता अथवा मानकी-मुंडाओं के साथ गलत व्यवहार नहीं होगा। सरकार की भी प्राथमिकता है कि हम सभी गांव स्तर से जन समस्याओं का समाधान में अहम भूमिका निभायें। आज की बैठक से ग्रामीण व मानकी-मुंडा प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की तरफ से यह प्रयास सराहनीय है। ऐसा बैठक समय समय पर जारी होता रहेगा तो बेहतर है। इस दौरान बैठक में मुखिया दिगंबर चातोम्बा, मुंडा विक्रम चाम्पिया, साजन चातोम्बा, नरेश चाम्पिया, दिलीप पिंगुआ, मोहम्मद मन्नु,रिमू बहादुर, शंभू हाजरा पासवान, दुर्गा चरण देवगम, राजा तिर्की, महेंद्र महाकुड़, रामाय सिरका सहित अन्य मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template