Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. स्वस्थ और सशक्त समाज के लिए सकारात्मक चिंतन बेहद जरूरी : विधायक जगत माझी, Positive thinking is very important for a healthy and strong society: MLA Jagat Majhi,


Upgrade Jharkhand News. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय,माउंट आबू (राजस्थान) की ब्रह्मकुमारीज पाठशाला, चक्रधरपुर परिसर में प्रेरक वार्ता का आयोजन किया गया। सकारात्मक चिंतन ही सफलता की कुंजी विषय पर आयोजित इस प्रेरक वार्ता में हर वर्ग से प्रतिनिधि शामिल हुए।   मौके पर उपस्थित झारखंड विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्य सह मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने कहा ,आज भागम-भाग,तनाव एवं घटनाबहुल युग में सकारात्मक और ऊर्जावान होना बहुत ही मुश्किल की बात है। पर यदि स्वस्थ एवं सशक्त समाज की कल्पना करें तो उसके लिए सकारात्मक होना बेहद जरूरी है, क्योंकि व्यक्ति अपने शरीर में छिपी हुई विराट शक्तियां को इसके बाद ही सही उपयोग में ला सकता है।



उन्होंने इस क्रम में ब्रह्मकुमारीज की शिक्षा को श्रेष्ठ मनुष्य बनाने के लिए उपयोगी और जरूरी बताया। उन्होंने हर दिन को सीखने का दिन बताते हुए आसन्न नए साल की बधाई भी दी और नए साल में और अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने पर जोर डाला।  इसके पूर्व अपने रांची प्रवास से लौटने के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर चक्रधरपुर के ब्रह्मकुमारीज पाठशाला परिवार ने उनका भावभीनी स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के साथ वार्ता का उद्घाटन के बाद पाठशाला प्रभारी बीके मानिनि बहन ने संस्था का परिचय दिया और अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि यदि हम अपने में संतुष्टता भरें तो जो पॉजिटिविटी आएगी उससे हमारी खुशी दुगुना हो जाएगा। 



इस क्रम में लोहरदगा जिला बल से सेवानिवृत बंगाली पूर्ति, कांसेप्ट पब्लिक स्कूल के परमानंद झा,निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना ने कहा कि आज कमजोर मानसिकता का कारण है कि हमें विफलता प्राप्त होती है। इसलिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक चिंतन अचूक दवा है जिससे हमें परमात्मा की असीम शक्तियां भी प्राप्त होती है। इस अवसर मा.जगत माझी नव निर्वाचित विधायक चुने जाने पर खुशी में केक कटिंग किया गया तथा ब्रह्मा भोजन का स्वाद भी चखा गया। अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षु ओड़ेया हेंब्रम ने किया, जबकि प्रेरक वार्ता को सफल बनाने के लिए राजेश,राजू, राम भरत, अनिल, दीपू,उपेंद्र, वीणा, सुशीला, गीता,बालेमा, सारथी, सुनीता, पार्वती समेत सभी ब्रह्माकुमारी भाई बहनें का अथक प्रयास रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template