Guwa (Sandeep Gupta) । पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुण्डी प्रखंड अन्तर्गत बड़ाजामदा निवासी साकेत प्रसाद, पिता सुरेश प्रसाद गुप्ता ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा आयोजित सीए अंतिम स्तर की परीक्षा में सफलता अर्जित कर परिवार व बड़ाजामदा के लोगों को गौरवान्वित किया। साथ ही पश्चिमी सिंहभूम में परचम लहराया। सीए साकेत प्रसाद ने आज शनिवार दोपहर 12 बजे बताया की उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा टाटा डीएवी स्कूल, नोवामुण्डी से प्राप्त किया।
उसके बाद संत जेवियर कालेज, राँची से ग्रेजुएशन बीकॉम ऑनर्स किया। उसके बाद सीए की तीन साल की पढ़ाई अथवा ट्रेनिंग हेतु 2021 में कोलकत्ता गये। कोलकत्ता के एक सीए फार्म में डेढ़ साल तक पढ़ाई की। उसके बाद हम पुणे चले गये। वहाँ की एक कंपनी में बाकी के डेढ़ साल जीएसटी से संबंधित पढ़ाई 2 अगस्त 2024 को पूरी कर अगस्त माह में पुणे से वापस आये। घर पर तीन माह पढ़ाई करने के बाद फाईनल सीए की परीक्षा पहले प्रयास में हीं निकाल दिये। इसमें मेरे परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग व प्यार मिला। साकेत प्रसाद की इस सफलता पर पूरे बड़ाजामदा व क्षेत्र के लोगों को गर्व है।
No comments:
Post a Comment