Guwa (Sandeep Gupta) . रांची आंड्रे हॉल में 23 दिसंबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय राष्ट्र युवा महोत्सव में विजेता घोषित होने पर मौसमी को ग्रामीणों ने बधाई दिया है। गुआ लौटने पर गाजे बाजे से मौसमी का स्वागत किया गया । इससे पहले चाईबासा पिलाई हॉल में आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव एवं जिला स्तरीय महोत्सव में एकल नृत्य में मौसमी विजेता रह चुकी है।
मौसमी के पिता मदन दास का कहना है बचपन से ही मौसमी को डांस के प्रति लगाव रहा है ,एक बेटी के पिता होने पर उन्हे गर्व है। मौसमी ने इसका श्रेय अपने माता शिवानी एवं पिता मदन दास को दिया है। अजय तांती ने मौसमी को डांस प्रशिक्षण दिया है। आगे दिल्ली मे होनेवाली डांस प्रतियोगिता की तैयारी मे लगने की बात मौसमी ने बताया है।
No comments:
Post a Comment