Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. तीन दिवसीय जयपाल सिंह मुंडा मेमोरियल पुरुष व महिला हॉकी प्रतियोगिता शुभारंभ, Three-day Jaipal Singh Munda Memorial Men's and Women's Hockey Competition started,


Guwa (Sandeep Gupta) । सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन द्वारा सीएसआर योजना के तहत तीन दिवसीय ओलम्पियन जयपाल सिंह मुंडा मेमोरियल पुरुष व महिला हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ 19 दिसम्बर को सेल, डे-बोर्डिंग हॉकी मैदान मेघाहातुबुरु में किया गया। फाईनल 23 दिसम्बर को होगा। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, विशिष्ट अतिथि हॉकी पश्चिम सिंहभूम के अध्यक्ष वीरसिंह मुंडा, महाप्रबंधक एस के सिंह, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक एस लकडा़, उप महाप्रबंधक कल्याण माझी, संजय कुमार, जी के नायक आदि अधिकारियों ने जयपाल सिंह मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। 


उद्घाटन मैच बान्दुनासा मनोहरपुर व सेल डे-बोर्डिंग हॉकी सेन्टर मेघाहातुबुरू के बीच रोमांचक खेला गया। दोनों टीम बराबरी पर रहने के बाद 5-5 पेनाल्टी स्ट्रोक में भी बराबरी पर रहने के बाद सडन डेथ में सेल डे-बोर्डिंग हॉकी सेन्टर मेघाहातुबुरू ने बान्दुनासा मनोहरपुर को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। सीजीएम आर पी सेलबम ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये कहा कि सेल मेघाहातुबुरु हर वर्ष विभिन्न प्रकार का खेलों का आयोजन कर सारंडा व आसपास के क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को उपर उठाने का काम कर रही है।


 युवाओं व खिलाडिय़ों का स्कील बढा़ना हमारा उद्देश्य है। खिलाडिय़ों को बेहतर मंच देकर आगे बढा़ने का निरंतर प्रयास जारी रहेगा। ओलम्पियन जयपाल सिंह की तरह आप सभी खेलकर झारखण्ड व भारत का नाम रौशन करे। कई खिलाड़ी छोटे मैदान व छोटे स्तर की प्रतियोगिता से हीं खेलकर अपनी बडी़ पहचान राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाने में सफल हुये हैं। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की कुल 16 टीम जिसमें सेल डे बोर्डिंग सेन्टर मेघाहातुबुरू,  जोजोदा  (गोईलकेरा), रूंगी (आनन्दपुर), विंजु (आनंदपुर), टेन्ड्रावली (आनंदपुर), सारंगा (आनंदपुर), डुमिरता (आनंदपुर), एल सी झण्डाबेडा़ (बन्दगांव), चाईबासा, नोवामुण्डी, रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू, मिर्चीगडा (किरीबुरू), दीघा, बोडदाभट्ठी-कुमडी, किशोर कल्ब पोटका, बान्दुनासा (सभी मनोहरपुर) तथा महिलाओं की 7 टीमें जिसमें सेल डे बौडिंग मेघाहातुबुरू, चाईबासा, बिंजु (आनंदपुर), पोटका (मनोहरपुर), कन्या आश्रम लुम्बाई एवं कारिका (दोनों बंदगांव) शामिल है। 


महाप्रबंधक एस के सिंह, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक एस लकडा़, उप महाप्रबंधक कल्याण माझी, संजय कुमार, जी के नायक, मनोज कुमार, अजीत कुमार, राम बाबू डोराडला, मृत्युंजय कुमार, डा0 मनोज कुमार, मोहन कुमार, आलोक वर्मा, सरस साहू, अनिल मरांडी, हौकी पश्चिम सिंहभूम के अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा, ठेकेदार राकेश पांडेय, अरविन्द चौहान, अफताब आलम, सरगेया अंगारिया, रुपेश कुमार आदि सैकड़ों मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template