Guwa (Sandeep Gupta) । झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के सारंडा वन प्रमंडल में असेसमेंट एंड मॉनिटरिंग ऑफ बायोडायवर्सिटी वैल्यू इन सारंडा फारेस्ट डिवीजन परियोजना के तहत परियोजना प्रारंभ कार्यशाला शीर्षक से दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार देर शाम को अविरूप सिन्हा, डीएफओ, सरांडा वन प्रभाग द्वारा गुवा स्थित एचआरडी केंद्र में किया गया। यह कार्यशाला सारंडा वन प्रभाग और भारतीय वन्यजीव संस्थान का एक संयुक्त प्रयास है।
इस अवसर पर नीतीश कुमार, संलग्न अधिकारी सारंडा, परमानन्द राजक, आरएफओ गुवा, रामनंदन राम, आरएफओ कोइना, और भारतीय वन्यजीव संस्थान (देहरादून) की टीम, जिसमें वैज्ञानिक रितेश कुमार गौतम और शोधकर्ता दीपेश कुमार जांगीर, पंकज कुमार सिंह और सुश्री निवेदिता पटनायक उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य परियोजना की रूपरेखा और अवलोकन प्रदान करना और फील्ड उपकरणों के उपयोग के लिए जमीनी स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है। इस कार्यशाला में वन विभाग के 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment