Guwa (Sandeep Gupta) । छोटानागरा थाना क्षेत्र के जामकुण्डिया व मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तुमसाईं गांव के समीप बीते शनिवार की रात हुए अलग अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए है। घायलों में गनमोर गांव निवासी 25 वर्षीय संदीप एक्का व जामकुण्डिया निवासी 23 वर्षीय मोहन सुरीन शामिल है। दोनों को मनोहरपुर सीएचसी से प्राथमिक ईलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार गनमोर गांव निवासी संदीप बीते शनिवार को अपने बाइक से तुमसाई के रास्ते अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में अज्ञात बाइक ने उसे सीढ़ी ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना से उसके पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं दूसरी तरफ जामकुण्डिया निवासी मोहन सुरीन गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी दौरान एक कार ने उसे ठोकर मार दी। घटना से मोहन के बांए हाथ में गंभीर चोट लग गई। बाद में दोनों घायलों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लाया गया था। वहीं मामले.को.लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment