Guwa (Sandeep Gupta) । कांग्रेस के टोंटो प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश पुरती के नेतृत्व में टोंटो व मनोहरपुर प्रखंड के सीमावर्ती बुंडू, रोवाम आदि गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु से मुलाकात की। ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवों की पूल-पुलिया, पीसीसी सड़क, सरना स्थल की बाउन्ड्री समेत विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु ज्ञापन सौंप उस योजनाओं को जल्द पूरा कराने का आग्रह किया गया। इस दौरान राजेश पुरती, बुंडू पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र पुरती, रामो सिधु, कृष्णा तोपनो, राम पुरती मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment