Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा सीएलएफ में वीपीआरपी का प्रशिक्षण टीआरआई की तरफ से आज मंगलवार सुबह 11 बजे दिया गया, जिसमें भीपीआरपी की बारे में जीपीडीपी की विस्तृत जानकारी दी गई। जीपीपीएफटी दल में कौन कौन रहता है, उसके बारे में बताया गया। जीपीडीपी को कैसे बनाना है, सीएलएफ का क्या काम है बताया गया। इस दौरान भीपीआरपी को कैसे करना है, सभी दिदियों को आजीविका कैसे बढ़ाना है, भीपीआरपी और जीपीडीपी को सफ़लता से करने के लिए सीएलएफ का क्या महत्व है समझाया गया।
इस बैठक में टीआरआई के दीपक, अमरीश, सीएलएफ की अध्यक्ष नीलम समद, सीसी सदस्य, 8 भीओ की सीआरपी, गुवा पूर्वी की मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत की मुखिया पद्मिनी लागुरी, दोनो जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, लता कर्मकार, सुमित्रा, अनिता चौधरी, पद्मा केसरी, रानी गोप, आरती, सीएलएफ एचआर अनुराधा राव आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment