Guwa (Sandeep Gupta) । नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा क्षेत्र के नुईया गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच आज मंगलवार सुबह 12 बजे गर्म कपड़ों के साथ जूता मौज व पोशाक वितरण किया गया। यह वितरण झारखंड सरकार की ओर से सभी स्कूलों में किया गया है। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मै पढ़ रहे कक्षा एक और कक्षा दो बच्चों के बीच 80 गर्म कपड़ों के साथजूता मौजा व पोशाक वितरण किया गया।
यह वितरण कार्यक्रम नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान बच्चे पोशाक पाकर काफी खुश दिखे। इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गोप, शिक्षिका रजनी नायक, गीता महतो, पूनम लोहार, अनीता चाम्पिया सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment