जिसके बाद सहचरी ग्रुप की महिलाओं ने एक युवक के माध्यम से उक्त महिला को मदद पहुंचाई। समिति के अध्यक्ष दीपा राय चौधरी का कहना है कि ऐसे जरूरतमंदों के मदद के लिए समाज के हर एक वर्ग को सामने आना चाहिए। इस दौरान दीपा राय चौधरी, सोनाली चौबे, सोनाली कांजिलाल, साबरी मुखर्जी, रुमा घोष, सुब्रा दत्ता, सीवली बिश्वास, गोपा राय चौधरी, पूजा घोष, अनिमा घोष, सुजाता दास, सुस्मिता बोस, श्रेया घोष, उमा चक्रवर्ती, पम्पा चक्रवर्ती, अंजलि मजूमदार, सुषमा गुहा आदि मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment