Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. किरीबुरू टाउनशिप,मुर्गापाड़ा,प्रोस्पेक्टिंग मैं बेहतर पेयजल सुविधा हेतु नया पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ, The work of laying a new pipeline for better drinking water facility started in Kiriburu Township, Murgapada, Prospecting,


Guwa (Sandeep Gupta) । सेल, किरीबुरु प्रबंधन के सिविल विभाग द्वारा टाउनशिप, मुर्गापाडा़ व प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति सुविधा को बेहतर करने हेतु युद्ध स्तर पर शनिवार सुबह 10 बजे से कार्य प्रारम्भ किया गया है। जबसे से सेल किरीबुरु का यह टाउनशिप बना है उसी समय का बिछाया गया दशकों वर्षों पुराना पाईप लाईन है। यह पाईप लाईन काफी जर्जर व कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण सेलकर्मियों व अन्य जनता के आवासों में दूषित तथा कम पानी मिलने की समस्याएं रहती थी। 



इन्हीं समस्याओं को दूर करने हेतु सिविल विभाग युद्ध स्तर पर कार्य प्रारम्भ किया है। वर्तमान में जारी कार्य अनुसार सिविल विभाग ने डालमिया स्थित फिल्टर प्लांट से नया पाईप लाईन बिछाकर मुर्गापाडा़ स्थित जलमीनार में पहुंचाया है। यहां से पुनः नया पाईप लाईन सामुदायिक भवन किरीबुरु तक बिछाकर वहाँ से टाउनशिप, प्रोस्पेक्टिंग, अस्पताल, पार्क लाईन आदि विभिन्न क्षेत्रों में पानी को डायवर्ट किया जायेगा। इससे लोगों को स्वच्छ व प्रेशर में पानी मिलने लगेगा। पुराने पाईन लाईन में सैकड़ों स्थानों में अवैध तरीके से पानी कनेक्शन लोगों द्वारा लिया गया है। जिस वजह से वैसे स्थानों से भी दूषित पानी मुख्य पानी पाईप लाईन में प्रवेश कर सप्लाई पानी को दूषित करता है।



हालांकि टाउनशिप क्षेत्र में स्थित विभिन्न बस्तियों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना नहीं पडे़ इस हेतु भी प्रबंधन प्रयासरत है। सिविल विभाग के सहायक महाप्रबंधक उदय भान सिंह राठौर ने बताया की बिछाया जा रहा नया पाईप लाईन से मुर्गापाडा़, प्रोस्पेक्टिंग, टाउनशिप क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ होगा। कुछ पुराने पाईप लाईन को बाईपास किया जायेगा। इसमें कुछ महीनों का समय लगेगा लेकिन सबके लिये बेहतर हो जायेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template