Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. निरीक्षक दल के सामने श्रमिकों ने फास्ट एंड डेमोंसट्रेशन दी, The workers gave a fast and demonstration in front of the inspection team.


Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा लौह अयस्क खदान में 62 वाँ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान आज शुक्रवार सुबह 8 बजे गुवा खदान के फर्स्ट एड टीम ने निरीक्षण दल के समक्ष एक डेमोंसट्रेशन प्रस्तुत किया। यह डेमोंसट्रेशन ओएचपी विभाग के साइज स्क्रीन हाउस में किया गया। इसमें टीम के लीडर लाल बाबू बोबोंगा और टीम के सदस्यों में गौतम पाठक, शत्रुघ्न उपाध्याय, अन्तर्मयामी महाकुड, अनूप नाग एवं रमेश प्रधान ने फर्स्ट एड के द्वारा प्रदर्शन किया। 


इसमें सेल कर्मी अनूप नाग का प्राथमिक उपचार करके दिखाया गया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान जब कोई घायल हो जाता है तो फर्स्ट एड टीम किस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन करता है, ताकि घायल श्रमिक की जान बचाई जा सके। इस पूरे कार्यक्रम को एक संयुक्त अभियान के तहत ओएचपी विद्युत और यांत्रिक विभाग के कर्मियों के सहयोग से किया गया। 


इस कार्यक्रम में अनूप नाग एवं अंतर्यामी महाकुड का भरपूर सहयोग मिला। निरीक्षण दल के आने से पहले मॉडल रूम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गुवा माईस फर्स्ट एड टीम को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।


गौतम पाठक को इलेक्ट्रिकल ट्रेड टेस्ट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। उपरोक्त फस्ट एड टीम का प्रशिक्षण सेल गुवा के चिकित्सक डॉ बी दास की देखरेख में किया गया। उक्त कार्यक्रम को क्रियान्वित सेल गुवा ओएचपी महाप्रबंधक आर के सिन्हा एवं विधुत विभाग के महाप्रबंधक इकबाल अहमद व विधुत विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक देवाशीष गांगुली की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template