Guwa (Sandeep Gupta) । मंगलवार सुबह 11 बजे नुईया गांव निवासी गोपाल लोहार नामक युवक मईया सम्मान के नाम से साइबर ठगी होने से बाल बाल बचा। गोपाल लोहार एक पैर से दिव्यांग है। किसी तरह से ठेका मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मईया सम्मान योजना के तहत अपनी पत्नी सरस्वती देवी का आवेदन किया था जिसका लाभ उसे अभी तक नहीं मिला है। ऐसे मे जब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कॉल आया,जिसमे मईया सम्मान की राशि बैंक खाते में जल्द भुगतान होने की बात कही गई। इसके लिए व्हाट्सएप के माध्यम से जरूरी दस्तावेज मांगा गया।
अननोन नंबर से आए कॉल के संबंध में उन्होंने तुरंत यह बात सामने मौजूद समाजसेवी संतोष बेहेरा से कही। उन्होंने इसे ठगी का मामला समझते हुए उनकी बातों को रिकॉर्ड करते हुए बात जारी रखने को कहा,जिसके थोड़ी देर बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोपाल से पैसा माँगने का सिलसिला जारी रहा। संतोष बेहेरा ने किसी प्रकार के कागज़ाद व पैसे देने से मना करने की बात कहने पर गाली ग्लौज में उतर गया। इसी तरह साइबर ठगी होने से गोपाल बाल बाल बचा। उन्होंने कहा योजना का लाभ लेने के लिए सहिया व प्रज्ञा केंद्र का मदद लेने की जरूरत है व नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर खबर करना चाहिए।
इस दौरान समाजसेवी संतोष बेहरा ने लोगों को जागरुक कर संदेश देते हुए कहा कि ऐसे अचानक से आए अननोन कॉल से सभी सावधान रहे, किसी भी बैंक से संबंधित या किसी योजना से संबंधित जरूरी कागजातों जैसे आधार कार्ड, पासबुक नंबर, एटीएम कार्ड नंबर व पिन नंबर अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे जाने पर उससे संबंधित अधिकारियों के पास जाकर इसकी जानकारी दें अथवा स्थानीय प्रशासन से मदद ली जा सकती है जिससे ठगी होने का शिकार होने से बचा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment