Upgrade Jharkhand news. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा इलाके के चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच शनिवार को ट्रक पलटने से 04 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 40 ग्रामीण घायल हैं। अभी मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। सीआरपीएफ कैम्प के पास हुए इस हादसे में 04 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं।
सीआरपीएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत सहायता प्रदान की। सभी को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा कि मिनी ट्रक में करीब 45 लोग सवार थे। सभी ग्रामीण स्थानीय बाजार गये हुए थे। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी।
No comments:
Post a Comment