Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chindil. अनुमंडल के सभी कंपनी प्रबंधनों के साथ विधायक सविता महतो ने की बैठक, कही - कागज पर नहीं बल्कि जनता के हित में धरातल पर होनी चाहिए सीएसआर का काम, MLA Savita Mahato held a meeting with all the company managements of the subdivision, said - CSR work should be done not on paper but on the ground in the interest of the public,


  • बुलाने के बावजूद बैठक में अनुपस्थित होने वाले सात कंपनी प्रबंधनों को एसडीएम ने जारी किया शोकॉज
Upgrade Jharkhand News. कंपनी प्रबंधन यह दिमाग में बैठा लें कि सीएसआर के तहत होने वाली कार्य कागज पर नहीं बल्कि ईचागढ़ के जनता के हित मे धरातल पर होनी चाहिए। यह बातें विधायक सविता महतो ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम विकास कुमार राय की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन के बीच आयोजित एक बैठक में कही। इतना ही नहीं विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिमाह सीएसआर के तहत कंपनी द्वारा किए गए कार्यों की अनुमंडल कार्यालय में ही हिसाब किताब ली जाएगी, ताकि यह पता चल सके की सीएसआर के तहत कौन कंपनी कितने कार्य आम जनता के हित में किया है। 



बैठक में विधायक सविता महतो ने कंपनी प्रबंधनों से कहा कि सभी कंपनी प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि अपने अपने प्रभावित क्षेत्र में एंबुलेंस की सुविधा, पानी टैंकर की सुविधा एवं जरूरत के मुताबिक खाद्यान्न का वितरण भी सीएसआर के तहत अवश्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की चाहे सामाजिक कार्य हो या धार्मिक कार्य, सभी में कंपनी प्रबंधन अपना पानी टैंकर की व्यवस्था अवश्य करें। साथ ही नजदीकी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो या फिर व्यक्तिगत अस्पताल से संबंधित एंबुलेंस की जरूरत होती है तो कंपनी प्रबंधन उन्हें एंबुलेंस मुहैया कराएं। अगर किसी कंपनी की आम जनता की शिकायत आती है कि एंबुलेंस मांगे जाने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई तो इसकी जांच होगी, अगर जांच में कंपनी प्रबंधन दोषी पाई जाती है तो उन पर कार्रवाई किया जाएगा। 



विधायक ने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि हमें किसी भी कंपनी से कोई भी व्यक्तिगत सुविधा लेने की जरूरत नहीं है। ईचागढ़ की जनता के हित में सीएसआर के तहत जो भी सुविधा मुहैया करा पाती है वह अवश्य कराएं।  इसके अलावा उन्होंने चांडिल बाजार में दोनों तरफ गंदगी से भरी नाली को अभिलंब साफ करने का कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिया। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से कहा कि चांडिल बाजार हो या चौका बाजार हो कंपनी प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि दोनों तरफ की नाली को सीएसआर के तहत हमेशा साफ-सफाई रखेंगे। मौके पर एसडीएम विकास कुमार राय ने कहा कि कंपनी प्रबंधन अपने सीएसआर के तहत सामाजिक कार्यों में योगदान दें। 



बैठक में बुलाए जाने के बावजूद उपस्थित नहीं होने वाले भुईयाडीह स्थित गैलेक्सी कंपनी, हुमीद स्थित वनराज स्टील कंपनी, चांडिल स्थित हाईटेक हेरिटेज, बानसा स्थित जेएमटी कंपनी, भुईयाडीह स्थित रिनोविजन मेडिसिन कंपनी, गौरडीह स्थित आधार राइस मिल एवं चौका स्थित अमूल मिल्क कंपनी के प्रबंधन को शौकॉज जारी किया गया। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य चारु चंद्र किस्कु, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, क़ाबलु महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template