Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Gamhariya. आईडीटीआर , जमशेदपुर में वायर-सेलर मीट का आयोजन, Wire-seller meet organized at IDTR, Jamshedpur,


  • 70 से अधिक एमएसएमईज के प्रतिनिधियो,यूसीआईएल,एचसीएल,सीएमपीडीआई,मेकान जैसे प्रमुख सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राईजेज के प्रतिनिधियो ने लिया भाग 

Upgrade Jharkhand News. सिडबी ,एनएसआईसी, नेशनल एससी-एसटी हब रांची एवं आईडीटीआर जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आईडीटीआर सभागार में वायर-सेलर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 70 से अधिक एमएसएमईज,यूसीआईएल,एचसीएल,सीएमपीडीआई,मेकान जैसे प्रमुख सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राईजेज ने भाग लिया। यह कार्यक्रम सिडबी के क्लस्टर इेटरवेंशन प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राईजेज के प्रतिनिधियो द्वारा वेंडर ऑनबोर्डिंग,प्रोक्योरमेंट प्रक्रियाओं समेत एमएसएमईज की शंकाओं का समाधान किया गया। 


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमईज एवं सीपीएसईज के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना,औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूती प्रदान करना तथा राष्ट्रीय आर्थिक विकास में एमएसएमईज की भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम एमएसएमईज को सशक्त बनाने तथा उनकी क्षमताओं को विकसित करने की दिशा मे सिडबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मुख्य वक्ताओं में सिडबी के एजीएम बीओ जमशेदपुर सुमिरन एल राज,  आईडीटीआर जमशेदपुर के एमडी आनंद दयाल,सीएमपीडीआई रांची के उप प्रबंधक एमएम, अंकित रावल,मेकान के एजीएम कॉन्ट्रैक्ट्स देवाशष बोस तथा एचसीएल के उप प्रबंधक एम एंड सी शामिल थे। 


इस अवसर पर मेकान की ओर से निलेश बी. सोकी, सीजीएम (कॉन्ट्रैक्ट्स) देबाशीष बोस, एजीएम (कॉन्ट्रैक्ट्स) सीएमपीडीआई के श्री अतुल कुमार, महाप्रबंधक (ई एंड एम/वेकल) ,  प्रसून प्रियदर्शी, उप प्रबंधक (ई एंड एम/सीएमसी)  अंकित रावल, उप प्रबंधक (एमएम),यूसीआईएल के एस.एन. कुमार, एडिशनल कंट्रोलर (एस एंड पी)  अंजोर बड़ला, चीफ सुप्रिटेंडेंट (मैकेनिकल) ,  एचसीएल के श्री दीपक आई. शिव, उप प्रबंधक (एम एंड सी ) सुश्री निशा मुर्मू, उप प्रबंधक (एम एंड सी) के अतिरिक्त काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयेजन में आईडीटीआर के अंजन कुंडु,सुमीत सिंह,अमीत कुमार प्रवीन,सुभाष,तथा अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका थी। कार्यक्रम का संचालन सुमीत सिंह ने किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template