Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन कदमा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को होगा, A two-day international conference will be organized at DBMS College of Education Kadma on 13 and 14 December.


 Jamshedpur (Nagendra) ।  डी. बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 13 और 14 दिसंबर को दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रायोजक टाटा स्टील है। इस कांफ्रेंस के मुख्य संरक्षक कोल्हान विश्वविद्यालय के उपकुलपति हरि कुमार केसरी हैं। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश-विदेश से प्रतिभागी एवं वक्ता आ रहे हैं। मुख्य अतिथि सरयू राय, (विधायक, पश्चिमी जमशेदपुर) विशिष्ट अतिथि डॉ. संजीव आनन्द, (सी.वी.सी कोल्हान विश्वविद्यालय) एवं सम्मानित अतिथि ऋतुराज सिन्हा (एम.डी. यू.एस.आई.एल.) मुख्य वक्ता आशीष श्रीवास्तव, (डीन, बीएचयू, वाराणसी) एवं डॉक्टर अप्रतिम सहाय, (को- डायरेक्टर, जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका) से आ रहे हैं। 



विभिन्न प्रान्तों से सात एन.जी.ओ. भी पर्यावरण सम्बंधित अपने कार्यों को छात्रों से साझा करेंगे. कोलकाता से प्रैक्सिस और विनीशा, हाउस ऑफ ग्रोनेस्ट कोइम्बटोर ग्लोनेस्ट आसनसोल से कोरु फाउंडेशन और विपोनी (जमशेदपुर), सुरदीप प्राकृतिक पेंट (आदित्यपुर) आदि भाग ले रहे हैं। हुलाहेक (ई-वेस्ट मैनेजमेंट, एन.जी.ओ) कोलकाता के सी.ई.ओ. नंदन मॉल, समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। जुस्को भी प्रदूषण, पर्यावरण, जलवायु सम्बंधित अपनी गतिविधियों की महत्वपूर्ण प्रस्तुति देगा। कोरु फाउंडेशन के दीपक सोनी जीरो वेस्ट पर और विनिशा से रमेश चंद्रन भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कांफ्रेंस में रिडुस रिसाइकिल, रियुज पद्धति अपनाई जाएगी। रॉकी माउंटेन इंस्टिट्यूट अमेरिका से पर्यावरण विशेषज्ञ सुश्री अपूर्वा सहाय और इंदौर से इ.एस.जी. पेस के डायरेक्टर प्रणव सिन्हा भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। 



तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं के शिक्षाविद करेंगे एक्स.एल.आर. आई के प्रोफेसर शरद सरीन एवं प्रोफेसर सुनील सारंगी, अमलतास कॉलेज बिहार से रत्ना चौधरी, आर.एम.आई अमेरिका से अपूर्वा सहाय, टी एम डी सी से हिमांशु सेठ, अर्का जैन विश्व विद्यालय से प्रोफेसर डॉक्टर सोनिया रियात और अभिनवग्राम एनजीओ से आर.पी. सिंह आदि करेंगे। 52 तकनीकी पेपर 7 सत्रों में प्रस्तुत किये जायेंगे (सभी पेपर प्रजेंटर अपनी प्रस्तुति देंगे और अपने विचारों से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे जिससे कि सभी लोग पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर एक रेफेरीड जर्नल एवं एक पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा जिसमें अनेक शोधार्थियों और शिक्षाविदों के शोध आलेख हैं। सभी शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे।



अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की आयोजन सचिव डॉ. मोनिका उप्पल ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताई। डी.बी.एम.एस. कॉलेज के चेयरपर्सन श्रीमती ललिता चंद्रशेखर, अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह- सचिव श्रीमती सुधा दिलीप, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया । कन्वेनर तथा प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने बताया कि लौहनगरी में पहली बार पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हो रहा है जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य है शिक्षा के माध्यम से प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश विद्यार्थियों के बीच देना।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template