Jamshedpur (Ngendra) । बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में एकदिवसीय ऑटो एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया , जहां इस मेले में देश के नामी गिरामी कंपनियों ने हिस्सा लिया। ऑटोमोबाइल से संबंधित लोगों के मन में बहुत सारी भ्रांतियां होती है। बहुत सारी जानकारी का अभाव रहता है , ऐसे में ऑटो एक्सपो 2024 एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां लोग आकर ऑटोमोबाइल से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से तुलसी भवन में एक दिवसीय ऑटो एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया।
जिसमें देश की विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी कंपनियों के स्टॉल तुलसी भवन में लगाए गए। जहां कंपनियों द्वारा सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी को भी साझा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से पश्चिम के विधायक सरयु राय और पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद रहे , जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन अग्रहरि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment