Jamshedpur )Nagendra) । लौह नगरी में नव वर्ष 2025 के स्वागत मे शहर वासियों को झूमाने के लिए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जमशेदपुर पहुँच रहे हैं । उनके साथ भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की महिला स्टार शिल्पी राघवानी भी जमशेदपुर आ रही हैं । उनका लाइव कॉन्सेर्ट जमशेदपुर से सटे डोबो स्थित काजू बगान मैदान मे आयोजित हो रहा है , जहां शहरवासी पहुंचकर इनका आनंद उठा सकेंगे।
दरअसल कैलोन टैलेंट क्वेस्ट द्वारा विगत दिनों एक टैलेंट हंट चैंपियनशिप चलाया जा रहा था, जिसका फाइनल 31 दिसंबर को है और इसके विजेताओं को इसी कॉन्सेर्ट के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा। पास के माध्यम से यहाँ लोगों को प्रवेश मिलेगा, आयोजकों ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है, शाम तक़रीबन 5 बजे से कॉन्सेर्ट की शुरुआत होगी जो नये वर्ष के जश्न के उपरांत समाप्त होगी।
No comments:
Post a Comment