Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. दो पदाधिकारियों के आश्रितों को 25-25 हजार के चेक देगा AISMJWA, AISMJWA will give checks of Rs 25,000 each to the dependents of two officials.


Jamshedpur (Nagendra) । ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की पूर्व घोषणा के तहत कल दो दिवंगत पत्रकार साथियों की पत्नियों को 25-25 हजार के चेक दिए जाएंगे। यह सहायता राशि वैलफेयर फंड से दी जाएगी। जिसे जुटाने की मुहिम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता, तत्कालीन सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष और दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। एसोसिएशन‌ के पास कुल 1.25 लाख रुपए मात्र तीन जिलों के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष व सचिवों से अपील करते हुए 15 से 25 हजार लेकर वैलफेयर कमेटी द्वारा जुटाए गए थे।



 वर्ष 2022 में ऐसोसिएशन की कोर कमिटी द्वारा तय हुआ था कि संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे।पदाधिकारियों व सदस्यों को इस फंड से 5 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा, लेकिन तब तक राज्य सरकार द्वारा सम्मान सुरक्षा योजना लागू हो गई जिसके बाद इस पर रोक लगा दी गई। इस घोषणा के बाद मामला केवल फाईलों तक सीमित रह गई और योजना पर सत्र में विधायकों ने मामला उठाते हुए एसोसिएशन का साथ दिया फिर भी योजना ठंडे बस्ते में ही है। कुछ समय पश्चात AISMJWA के पलामू प्रमंडल प्रभारी अजय सिन्हा की रहस्यमय और दर्दनाक मौत हुई जिस पर तय किया गया कि उनकी पत्नी को 25 हजार भेजा जाएगा, लेकिन तब तक ऐसोसिएशन का एकाउंट डिएक्टिवेट हो गया था।



इस घटना से सभी मर्माहत थे ही कि अब फिर कुछ दिनों पहले एसोसिएशन के कोल्हान महासचिव सुदेश कुमार की भी हृदयाघात से मौत हो गई। चूंकि अजय सिन्हा और सुदेश कुमार एसोसिएशन की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और वर्तमान में उनके आश्रितों के आगे आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन परिस्थितियों में तय हुआ कि दोनों दिवंगत पत्रकार साथियों की पत्नियों को बिना किसी फोटो सेशन के एकाउंट में 25-25 हजार भेज दिएं जाएं। इस संदर्भ में ऐसोसिएशन के प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि हमें अपने साथियों को कम से कम एक लाख की सहायता राशि देने की जरूरत है, क्योंकि सरकार किसी भी तरह का कोई सहयोग या सुध लेने को तैयार नहीं है।


उन्होने कहा कि चूंकि ऐसोसिएशन के पास मात्र सवा लाख का ही फंड है जिससे पत्रकार साथियों को 5 लाख का बीमा भी देना सुनिश्चित है इसलिए हम अल्प राशि से ही सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वेलफेयर कमेटी में स्थानीय समाजसेवी और उद्योगपति को जोड़ने पर सभी जिलों में उत्सुकता होती तो आज हम अपने बीमार साथियों को भी 25-50 हजार देने योग्य होते, लेकिन पत्रकारों को गुटबाजी से फुर्सत मिले तब ऐसा संभव होगा. ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि बहुत जल्द वेलफेयर कमेटी का पुनर्गठन किया जिएगा और सभी जिलों से कम से कम एक लाख रुपए जुटाए जाएंगे, ताकि पत्रकारों को गंभीर बीमारी और मरणोपरांत उचित राशि उनके खाते में भेजी जाए। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रविंद पांडेय ने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा अब तक चार पत्रकारों को ग्रुप में एकाउंट नंबर भेजकर अपील करते हुए उनके एकाउंट में विभिन्न जिलों से सहायता राशि भिजवाईं है। एक पत्रकार का जमशेदपुर में श्राद्ध कर्म का पूरा खर्च और परिवार को टूटी छत बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी। अब हमलोग 5 लाख का बीमा देने जा रहे हैं, लेकिन सभी जिलों में सक्रिय भूमिका निभा रहे पदाधिकारियों और सदस्यों को ही इसका लाभ मिलेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template