Jamshedpur (Nagendra) । जिला प्रशासन ने नशा कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कारवाही में 25 लाख का नशीला इंजेक्शन और दवा बरामद किया गया है। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद 5 मेडिकल और ऑटो पार्ट्स के दुकान को भी सील किया गया। इस मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि शहर में अपराधियों द्वारा नशे का उपयोग कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, कई ऐसे मामले थे जिसमें अपराधियों द्वारा नशे के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। कई युवा नशा कर अपराधी घटनाओं का अंजाम दे रहे थे।
लगातार स्थानीय लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही थी कि क्षेत्र में मेडिकल दुकान से नशे का सामान बेचा जा रहा है। जहां एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद मेडिकल दुकान और ऑटो पार्ट दुकान के साथ- साथ घर में भी बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थ बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई कि गई थी, इस कारवाही के बाद अपराधी घटनाओं पर लगेगी लगाम।
No comments:
Post a Comment