Upgrade Jharkhand News. शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित अधिवक्ता सुनील कुमार गुलिआर द्वारा रचित "वृहद छोटा नागपुर के आदि-बुनियाद" नामक किताब का लोकार्पण 25 दिसंबर को जमशेदपुर के सोनारी स्थित देवेंद्र सेवा संघ (कार्मेल स्कूल के समीप) अपराह्न 2:00 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झाड़खंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों से शिक्षित व गणमान्य लोग शामिल होंगे। झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, अधिविद्य के सदस्य व प्राचार्य अरुण कुमार महतो, रांची हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरेन कुमार महतो, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, ओडिशा के राज्यसभा सांसद ममता मोहंता, राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, डुमरी के युवा विधायक जयराम महतो आदि गणमान्यों सहित विभिन्न कालेज के प्रोफेसर वर्ग भी इस लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इस किताब की सभी तथ्यों को शोध पत्र पर आधारित प्रमाण के साथ उद्धृत किया गया है। किताब का मूल उद्देश्य है समाज की भ्रांतियां एवं गलतफहमियों को दूर करने का तर्कसंगत मौलिक कथनों को लोगों के लिए जानकारी हासिल कराना। यह किताब छोटा नागपुर के निवासियों का हक और अधिकार की लड़ाई में किसी भी सामाजिक आंदोलनों का अचूक हथियार की तरह काम करेगी।
सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक क्षेत्र, अधिवक्ताओं एवं प्रतियोगी छात्रों सहित झाड़खंड तथा जनजातीय व सामाजिक शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक सार-संग्रह साबित होगी। अधिवक्ता सुनील कुमार गुलिआर लेखन कार्य के अलावा आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय महासचिव भी है। इसलिए सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं।
No comments:
Post a Comment