Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur, तख्त साहिब पटना में 25 से प्रभात फेरी व पांच जनवरी को नगर कीर्तन, प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत, Prabhat Pheri at Takht Sahib Patna from 25th and Nagar Kirtan on 5th January, Prime Minister Governor Chief Minister will participate,


 

  • बिहार सरकार व तख्त प्रबंधन की ओर से ठहरने के व्यापक इंतजाम 

Upgrade Jharkhand News.। खालसा पंथ के संस्थापक और दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का 358 वां प्रकाश पर्व को व्यापक ढंग से आयोजन की तैयारी तख्त प्रबंधन कमेटी की ओर से शुरू कर दी गई है। 25 दिसंबर से लेकर चार जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी और 5 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब गऊघाट से दोपहर बाद एक बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन सजाया जाएगा। जिसमें बैंड पार्टी, स्कूली बच्चे, घोड़े, ऊंट, गतका और निहंग जत्थेबंदिया शामिल होंगे।



गुरु गोविंद सिंह गर्ल्स हाई स्कूल के पूर्व सचिव अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी एवं इलाके के विभिन्न सामाजिक समूह के साथ प्रधान जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह व अन्य पदधारी लगातार बैठक कर रहे हैं। विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिम्मेदारियां दे दी गई है। महासचिव द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी एवं गुरुद्वारा साहिब गऊघाट में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा. जिसमें पंथ के महान शख्सियत दमदमी टकसाल मुखी बाबा हरनाम सिंह और विभिन्न टकसाली जत्थेबंदियों के मुखी शामिल होंगे।



प्रधानमंत्री, बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई बड़ी हस्तियां वहां गुरु के दरबार में हाजिरी भरेंगे। महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह के अनुसार भाई सतेंद्र सिंह, प्रिंसिपल सुखवंत सिंह, भाई चमनजीत सिंह लाल, इंग्लैंड वाले भाई अनंत वीर सिंह, अनहद बाणी नाद जत्था बडू साहिब, कवि तथा संगीतकार संगत को गुरु के साथ जोड़ेंगे। 4 जनवरी के तीन बजे तख्त साहब में अमृत का बाटा तैयार किया जाएगा और इच्छुक प्राणी अमृत पान कर सकेंगे। सरदार इंदरजीत सिंह के अनुसार ठहरने की व्यवस्था बिहार सरकार व तख्त प्रबंधन की ओर से की गई है। पटना साहिब रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी रेल गाड़ियां 29 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी तक 5 मिनट के लिए ठहरेगी। सिख श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब परिसर में विशेष तौर पर कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर भी खोले जाएंगे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template