Jamshedpur (Nagendra) । शहर की सिख संस्था गुरु नानक सेवा दल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी नये साल के उपलक्ष्य पर साकची स्थित गुरुद्वारा मैदान मे महान किर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध मे गुरु नानक सेवा दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने एक प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि गुरु नानक सेवा दल द्वारा साकची गुरुद्वारा मैदान मे 30 एवं 31 दिसंबर दिन सोमवार एवं मंगलवार को सुबह और शाम दोनों टाइम किर्तन दरबार सजाया जाएगा। जिसमें पंजाब से विशेष रूप से आये रागी जत्थे एवं कथा वाचक संगत को गुरबाणी शबद किर्तन गायन कर निहाल करेंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोनों दिन दोपहर में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा। तथा शाम को दोनों दिन संगत के लिए सिख संस्थाओं द्वारा चाय एवं नाश्ते का प्रबंध रहेगा। प्रेसवार्ता के दौरान प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू,महासचिव श्याम सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह, हरदयाल सिंह, हरबीर सिंह भाटिया, हरविंदर सिंह, हरजीत सिंह महेंद्र सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू, जसप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह साबी, अमरीक सिंह, नरेंद्र सिंह मिंदी, रघुबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह पघी बाबा, त्रिलोचन सिंह, पिंकल सिंह, दलबीर सिंह, महेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह काले, तरनप्रीत सिंह बन्नी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment