Upgrade Jharkhand News. जमशेदपुर में नए साल की पूर्व संध्या पर एक शानदार आयोजन होने जा रहा है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 31 दिसंबर की रात “कल्लोने टैलेंट क्वेस्ट और आगाज़ 2025” इवेंट में लाइव परफॉर्म करेंगे। यह कार्यक्रम डोबो के काजू बागान में आयोजित किया जाएगा। इसे “साल का सबसे बड़ा इवेंट” बताया जा रहा है, जिसमें संगीत, मस्ती और यादगार पल शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए टिकट बुकिंग “बुक माय शो” और “इंसाइडर” पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment