Jamshedpur (Nagendra) । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहरागोड़ा थाना अंतर्गत वाहन संख्या WB29C - 2836 ( बालू लदे), WB33F - 1307 (बालू लदे) WB33F - 1379 (बालू लदे) एवं बिरसानगर थाना अंतर्गत वाहन संख्या JH05CJ - 6648 (बालू लदे) को जप्त किया गया। उपरोक्त चारों वाहन बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाये गए। वाहनों को बहरागोड़ा एवं बिरसानगर थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया।
Jamshedpur. डीसी के निर्देश पर खनिजों के अवैध खनन के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन अभियान, पुलिस ने बालू लदे 4 भारी वाहन जप्त किया, On the instructions of DC, an intensive campaign is being conducted against illegal mining of minerals, police seized 4 heavy vehicles laden with sand,
Jamshedpur (Nagendra) । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहरागोड़ा थाना अंतर्गत वाहन संख्या WB29C - 2836 ( बालू लदे), WB33F - 1307 (बालू लदे) WB33F - 1379 (बालू लदे) एवं बिरसानगर थाना अंतर्गत वाहन संख्या JH05CJ - 6648 (बालू लदे) को जप्त किया गया। उपरोक्त चारों वाहन बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाये गए। वाहनों को बहरागोड़ा एवं बिरसानगर थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment