Jamshedpur (Nagendra) । भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले भाई राजीब दिक्षीत जी के बिचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्येश्य से रविवार को पटमदा प्रखंड अंतर्गत ग्राम राखडीह में 60 वृद्ध बुजुर्ग पुरूष महिलाओं के बीच ठंड निवारण हेतु कम्बल का बितरण किया गया।
भारत बचाओ आंदोलन के संस्थापक योग गुरु भाई अरविन्द प्रसाद ने बताया कि समाजसेवी प्रवीण जग्गी और नवल खेमका के सहयोग से ग्राम राखडीह के श्रीमंत कुमार मिश्रा के तत्वावधान में उक्त कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर से भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चन्द्र भूषण जी,ओम प्रकाश मुनका, गुंजन भारती और योगगुरु अरविन्द जी के साथ समाज सेवी सह किसान मित्र श्रीमंत कुमार मिश्रा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment