Jamshedpur (Nagendra) । चमरिया गेस्ट हाउस के समीप शहीद निर्मल महतो की 74वीं जयंती के अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, इंचागढ़ विधायिका सविता महतो सहित विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने श्रद्धांजलि देकर शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड निर्माण करने का संकल्प लिया। बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के समीप शहीद निर्मल महतो की 74वीं जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जहां इस श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत सांसद विद्युत वरण महतो, राज्य के मंत्री रामदास सोरेन, इंचागढ़ विधायिका सविता महतो, जुगस्लाई विधायक मंगल कालिंदी ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देकर की, वही इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का सपना लेकर आंदोलन करने वाले निर्मल महतो का सपना तो सरकार हो गया मगर उनके सपनों का झारखंड अब तक नहीं बना है। नहम लोगों का प्रयास होगा कि निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाया जाए।
वही श्रद्धांजलि सभा में निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विधायक सविता महतो सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी जहां इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का गठन हुए 24 साल हो जाने के बाद अभी 2019 से निर्मल महतो के झारखंड के सपनों को साकार करने के लिए हेमंत सरकार प्रयासरत है जहां मैयाह सम्मान योजना 200 यूनिट बिजली मुफ्त कई योजनाओं से झारखंड की जनता को सीधे लाभान्वित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment