Jamshedpur (Nagendra) । मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वाधान में आगामी 8 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 5:00 बजे से आयोजित द ग्रेट झारखंड रन और एक दिवसीय चौथी मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर में आयोजित होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप के बाबत झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया आयोजित चैंपियनशिप में 30 प्लस आयु वर्ग से लेकर 85 प्लस आयु वर्ग तक के खिलाड़ी पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में 10 आयु वर्ग में भाग लेने जा रहे हैं।
स्पर्धाओं में मुख्य रूप से 100 मी, 400 मीटर , 800 मी की दौड़ 3 कम पैदल चाल के अलावा शॉट पुट, डिसकस , जैवलिन थ्रो, लंबी कूद , ट्रिपल जंप का आयोजन हो रहा है। महिला वर्ग में 100 मीटर 200 मी की दौड़ 1 किलोमीटर पैदल चल लंबी कूद शॉट पुट थ्रो डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में इस बार झारखंड के 17 जिलों के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दिखाई है। इस चैंपियनशिप में लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागी और 120 तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं इस तरह की आयोजन जमशेदपुर में पहली बार आयोजित किया गया है। दूर तरह से आने वाले अतिथि खिलाड़ियों के लिए आयोजन समिति के द्वारा आवासन की व्यवस्था की गई है।
आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान किए जाएंगे , साथ ही प्रतिभागीता मेडल भी प्रदान किए जाएंगे विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। जबकि दूसरी ओर एसोसिएशन के द्वारा प्रातः कालीन सत्र में ग्रेट झारखंड रन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से 12 से 85 वर्ष तक की आयु वर्ग के लिए कुल 10 कैटेगरी में दौड़ पूरी की जाएगी। पुरुष वर्ग में 12 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की आयु के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ होगी वहीं दूसरी ओर 50 से 62 + आयु वर्ग में 2 किलोमीटर की दौड़ होगी।
महिला वर्ग में 18 से 40 प्लस आयु वर्ग में 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन होगा । कैटेगरी में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विजय खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रेस वार्ता को मुख्य रूप से मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव एसके तोमर, वरीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूर्व एथलीट ज्ञान सिंह मुख्य संरक्षक अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच आरिफ इमाम प्रेस प्रवक्ता गुरु शरण सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मौके पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन का पूर्वी सिंहभूम के सचिव श्याम कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment