Jamshedpur (Nagendra) । बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सोमवार को नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप की शुभारंभ किया गया , जिसका उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की । इस मौके पर अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी मौजूद रहीं। यह चैंपियनशिप आगामी 20 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इस आयोजन में कुल 42 यूनिट्स भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 900 खिलाड़ी शामिल हैं। चैंपियनशिप में देश के कई पदक विजेता खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के अंत में जो टॉप 8 टीमें होंगी, वे नेशनल गेम्स के लिए चयनित होंगी, जिनमें कुल 64 खिलाड़ी शामिल होंगे। यह चयन नेशनल गेम्स के लिए किया जाएगा, जो फरवरी माह में आयोजित होंगे।
No comments:
Post a Comment