Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. डॉक्टर अमरेश महतो की नई खोज आटी पुआल मशरुम किसानों की दिशा और दशा बदलेगी : दिव्यांशु टेम्ब्रे , मैनेजर ABIF,आईआईटी खड़गपुर, Dr. Amresh Mahato's new discovery of flour and straw will change the direction and condition of mushroom farmers: Divyanshu Tembre, Manager ABIF, IIT Kharagpur.

 


Jamshedpur (Nagendra) । स्टार्ट अप इंडिया के तहत डॉक्टर अमरेश महतो की नई खोज आटी , पुआल मशरुम आज के वर्तमान समय में किसानों की दिशा और दशा बदलने का काम करेगी , उक्त बात एबीआईएफ (आईआईटी खड़गपुर) के मैनेजर दिव्यांशु टेम्ब्रे ने कही। श्री टेम्ब्रे अपने सहयोगी शंभूनाथ बिस्वई (MTS) के साथ डॉक्टर अमरेश महतो जो आटी पुआल मशरूम (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी हैं, उनके प्रधान कार्यालय का दौरा किया और किसानों के साथ एक बैठक के दौरान उनका अनुभव भी सुने। 


इस दौरान उन्होंने किसान से बात चित कर आटी पुआल मशरुम, कसावा, स्वीट पोटैटो, सीआरएस धान 310 आदि के नई तकनीक द्वारा खेती करने की प्रक्रिया से अवगत हुए। साथ ही डॉक्टर अमरेश महतो  के मार्गदर्शन में किसानों द्वारा किए जा रहे मशरूम, कसावा, स्वीट पोटैटो आदि की खेती का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया और इस नई तकनीक से रु व रु होकर खुशी जाहिर की। 


वहीं डॉक्टर अमरेश महतो ने बताया कि अगर हमारे राज्य व देश के गरीब किसान इस नई पद्धति से मशरुम, कसावा, स्वीट पोटैटो आदि की खेती करते हैं तो कम समय और कम पैसे में तीन गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट में इसकी काफी डिमांड है, क्योंकि विटामिन युक्त और हर तरह से गुणवत्ता से परिपूर्ण है। साथ ही कई बीमारियों के लिए यह रामबाण भी है। जैसे कैंसर , गैस्ट्रिक, डायबिटीज आदि अन्य रोग इसका सेवन करने पर ठीक हो जाता है। 


इससे पहले खड़गपुर से आए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती एवं महासचिव नागेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template