Jamshedpur (Nagendra) कदमा स्थित ए.डी.एल. सोसाईटी के प्रांगण में सोसाईटी के द्वारा एमपी हॉल और ऑडिटारियम का भूमि पुजन कार्यक्रम समपन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जमशेदपुर के सभी तेलुगु समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। बुधवार को प्रातः 10 बजे पंडित एमवीजी शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजन किया गया जिसमे यजमान के रूप में श्रीमति एवं श्री एम. बी. सुब्रमण्यम दंपति के द्वारा संपन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्टी एस. चन्द्रशेखर राव, सीएसआर. मूर्ति , T.W.U. के पूर्व अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद, आडिटर्स, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ए.डी.एल. सोसाईटी के आजीवन सदस्यगण, सनशाईन स्कूल एवं हिन्दी विद्यालय के प्राचार्या, शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस हॉल और ऑडिटारियम का निर्माण कार्य TSUISL (जुस्को) के द्वारा किया जाएगा। इसमें जुस्को के अधिकारी नीरज सिंह (DY.G.M-O & M), विकास चन्द्रा (प्रोजेक्ट मेनेजर) एवं जुस्को के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को संपन्न करनें में प्रशासन के लोगो का भी सहयोग प्राप्त हुआ। ए.डी.एल. सोसाईटी प्रबंधन समिति की ओर से सभी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि ऑडिटारियम ब्लाक का नाम दिवंगत रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा। अंत में सोसाईटी प्रबंधन के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर काफी लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment