Jamshedpur (Nagendra) । एड्स दिवस पर रविवार को आईएचएमओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश नेतृत्व में टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी पेंटिंकोस्टल फास्ट ट्रैक कॉरोडियल चर्च परिसर में एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को जागरुक कर एड्स के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में अतिथियों को रेड रिबन पहनाया गया।
मौके पर सदर अस्पताल के काउंसलर डॉ रामचंद्र सिंह, प्रोफेसर डॉ समीर कुमार, जितेंद्र चौधरी, के लक्ष्मी, के चंद्र मोहन राजू राव, विनय बाग, सुमी बाग, बिट्टू करुआ, अनु कुमारी, अंजली, सोनी, सरस्वती करुआ व अन्य का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment