Jamshedpur (Nagendra) । ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के बिहार/झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता आज दिवंगत पत्रकार सह कोल्हान महासचिव सुदेश कुमार की पत्नी से मिले.श्री गुप्ता ने सुदेश कुमार की पत्नी और झारखंड वनांचल टाईम्स की निदेशक मोहिनी सिंह से कहा कि वे सुदेश के सपनों को पूरा करें और इस कार्य में एसोसिएशन आपको सदैव मदद करेगा। श्री गुप्ता को मोहिनी ने कहा कि झारखंड वनांचल टाईम्स को आगे बढ़ाने में सबकी मदद चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग में भी अपने पोर्टल के निबंधन हेतु प्रयास किया गया था, लेकिन अब तक कोई विज्ञापन राज्य सरकार द्वारा नहीं मिला फिर भी मैं हिम्मत नहीं हारूंगी और आगे भी इस चैनल को रणनीति के तहत काम करके दिखाऊंगी।
अजय और सुदेश के बच्चों के लिए 5-5 हजार सहयोग किया - शंकर गुप्ता ने दिवंगत अजय सिन्हा और सुदेश कुमार के बच्चों के लिए अपने निजी खाते से 5-5 हजार रूपए सहयोग देते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं में पत्रकारों के हित में सम्मान सुरक्षा योजना-2022 लागू करने की सख्त जरूरत है। मौके पर ऐसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है कि दोनों बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता हेतु सरकार की योजनाओं हेतु आवेदन का प्रयास भी किया जाए। ऐसोसिएशन द्वारा दोनों दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को 25-25 हजार का चेक भी ऐसोसिएशन द्वारा दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment