Jamshedpur (Nagendra) । अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल संगठन पूरे भारत में असंगठित व्यापारियों को संगठित करने एवं व्यापारियों को साशक्त उत्थान के लिए उनके आत्मगौरव आत्मसुरक्षा आत्मसम्मान को आत्मसात एवं मजबूत करने एवं स्वदेशी, स्वरोजगार आत्मनिर्भर के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक गतिशीलता को बढ़ावा देने, कर टैक्स, तकनीकी क्षेत्र, बैंक; ण लोन, एवं व्यापारी अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वरोजगार को मजबूत करने के लिए देश के व्यापारियों के वाणिज्यिक गतिविधियों में कठिनाइयों के समाधान एवं उत्पीड़न को रोकने के लिए अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल संगठन देश की सरकार एवं व्यापारी समाज के बीच एक सेतु का कार्य कर रही हैं।
यह संगठन अपने 4 वर्ष पूर्ण करके पांचवें वर्ष में अपनी गतिविधियों को बेहतर रूप से क्रियान्वित करने के लिए आप सब के मध्य विशेष संघन महासम्पर्क अभियान के तहत अपने उद्योग एवं व्यापारी वर्ग जनों को अपनी विभिन्न गतिविधि, जागरण, कार्यक्रम, संगठन विस्तार, प्रेश कश्वन्फ्रेंस, व्यापारी महा जनसम्पर्क, सदस्य्ता अभियान, राष्ट्रीय कार्यसमिति, के माध्म से पूरे भारत के सभी राज्यों में कार्य कर रहा है। सभी राज्यों में अखिल एकता उद्योग का मंडल संगठन के पदाधिकारी संगठन के बैनर तले हजारो व्यापारी बंधुवर को सदस्यता ग्रहण के माध्यम से जोड़कर उनके व्यापारिक कार्यों एवं आर्थिक समृऋ में सहयोगात्मक सम्बन्ध बनाने के लिए कृतसंकल्प कर रहे है। आज मंगलवार को तुलसी भवन में ऑटो पार्ट्स प्रदर्शनी लगाई गई। मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने बताया कि अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का देशभर में जिला स्तर तक उप इकाइयों का एक मंजिल भाध्तीय नेटवर्क है।
अखिल एकता अयोग व्यापार मंडल धीरे-धीरे देश के भौगोलिक और सामाजिक विस्तार तक पहुंच रहा है। साथ ही सरकार एवं व्यापारी वर्ग के मध्य सेतुबंध के माध्यम से सक्रिय सम से समन्वय स्थापित कर रहा है और इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर पर समाज के सबसे निचले तबके और नीति नियोजन और राय निर्माताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गया है। घरेलू कुटीर उद्योगों की गतिविधियों के विकास में मदद करना, सास्कृतिक और मूल्य उन्मुख भारतीय संरचना, अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके उत्पादन के विपणन में भी सत्रात्मक पहल करता आ रहा है। व्यावसायिक प्रणिके माध्यम से भी अधिक उत्पादन करने के क्षेत्र में भी संगठन सक्रिय रूप् से अपनी भागीदारी निभा रहा है। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल एक सात संगठनात्मक ढांचा एवं छोटे व्यवसायों को लेकर लामबंदी के रूप में उभरा है, उससे वो सुभनित व्यवसाय करते हुए अपनी आर्थिक स्वावलंबन में सफल हो रहे है।
अखिल एकता उद्योग आपार मंडल वास्तव में आत्मनिर्भर भारत और समतापूर्ण राष्ट्र व्यवस्था के लिए देश के राभी राज्यों में कार्य कर रहा है। जिसे कोई भी राजनैतिक संगठन सामाजिक संदेश की प्रमानिक व्यवस्था पर नजर अंदाज नहीं कर सकता। ऑटो पार्ट्स प्रदर्शनी में आकर काफी लोग अपनी जानकारी को साझा की।
No comments:
Post a Comment