Upgrade Jharkhand News. बोधिसत्व बाबासाहेब डा आम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर जमशेदपुर ब्लड बैंक बिस्टुपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। टाटा स्टील फाउन्डेशन के मैनेजर अभिषेक मुखी दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किये। बाबासाहेब के मिशन और उनके विचार को समाज में प्रत्यारोपित करने के लिए रविदास समाज पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर लगातार कई साल से शिविर आयोजित करते आ रहा है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबासाहेब का ही विचार है कि महापुरुषों को मरने के बाद भी जिवित रखने के लिए उसकी विचारधारा,साहित्य तथा इतिहास को जीवित रखना होगा। समाज के कार्य की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रम में अपना सहयोग करते रहेंगे। अध्यक्ष सरयु रविदास सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिए शिविर में कुल 41 युनिट रक्त संग्रह हुआ। इस कार्यक्रम में मां हरि बालक प्रसाद, विश्राम राम,रामजी,सावन कुमार,मोहन दास, श्यामलाल,कवि दास, शंकर दास गया प्रसाद, शोभा कुमारी, रुपेश रजक, महादेव कालिंदी, सुनिल कु साल, हरिबश, ओम कुमार, अमरेन्द्र कुमार राम, बंदना देवी, डा संजय कुमार, हरिकिसटो मुखी, महेन्द्र प्रसाद, विन्देश्वर राम, विद्या राम एवं रामलाल आदि शिविर में योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment