Jamshedpur (Nagendra) । सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में मानगो नगर निगम अंतर्गत सभी सामुदायिक शौचायलयों में क्लीन टॉयलेट अभियान के तहत साफ सफाई कार्य प्रतिदिन कराया जा रहा है। साथ ही सभी शौचालय में डे एन यू एल एम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं एनजीओ के द्वारा भी फीडबैक लिया जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम के द्वारा सभी शौचालयों को दुरुस्त करते हुए आम पब्लिक को भी सलाह दे रहे हैं कि शौचालय को साफ सफाई करने में सहयोग करें तथा नगर निगम के नगर वासियों से अपील की जा रही है कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग ना करें ,शहर में गंदगी ना फैलाएं, बाहर में शौच न करें।
यह अभियान विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जाना है और नगर निगम के द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है कि इस अभियान के बीच में सभी शौचालय को पूरी तरह से सुदृढ़ करते हुए और आवश्यक संसाधन से दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में नगर निगम के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक, सीओ, सीआरपी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment