Jamshedpur (Nagendra) । राशन कार्ड धारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार उत्पल बोस, जिसका दुकान वर्तमान में निलंबन हुआ है और हम सभी कार्डधारी वर्तमान में पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार अंशु कालिंदी के पास से राशन का उठा रहे हैं। इसमे हम लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं है, परंतु अंशु कालिंदी से सभी कार्ड धारी अपना राशन अक्तूबर, नवंबर माह की मांग कर रहे है, तो अंशु कालिंदी बता रहा है कि राशन उन्हें नहीं मिला है।
इसीलिए यह बैकलॉक से उसे राशन नहीं दिया जा सकता । इस स्थिति में हम सभी कार्डधारियों को राशन कहां से मिलेगा? हम सब कार्डधारी पूर्व ज.वि.प्र. दुकानदार उत्पल बोश को पुछने से वह अपना रौब दिखाता है । उनकी पत्नी देवी कुमार भूमिज मुखिया है, जो किसी तरह का काम नहीं करने की धमकी देते है। कार्यालय से जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त बकाए महीनों का भी राशन का उठाव डीलर द्वारा कर लिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं -18 क्विंटल, चावल - 2.5 क्विंटल और धोती - साडी 450 पीस डीलर द्वारा उठाया गया है । इसके अलावा अप्रैल मई एवं जून माह का चिनी वितरण भी नहीं किया गया है और दाल का प्रति किलो 10 रुपया अलग सेलेता है।
इससे साफ जाहिर होता है कि राशन विक्रेता को बैकलॉग रखकर काला बाजारी में बेच दिया गया है। इसलिये हम सब कार्डधारियों को राशन नहीं मिल रहा है। उत्पल बोस का दुकान वर्तमान में जो निलंबीत है उसका जिला के द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने जांच भी किया था । लेकिन इस जांच से हम सभी कार्डधारी संतुष्ट नहीं है और पुनः निष्पक्ष जांच की मांग करते है। इस दौरान काफी संख्या में राशन कार्ड धारियों ने डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment