Upgrade Jharkhand News । कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला करने के प्रयास की निंदा की है। कुलविंदर सिंह के अनुसार यह पंथिक व्यवस्था पर हमला है। श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार एवं पांच सिंह साहिबानों ने जब सुखबीर सिंह बादल को तनख्वाह लगाई है। वे श्री गुरु रामदास जी के शरण में तनख्वाह खट रहे हैं, उन पर हमला करने की कोशिश जत्थेदार सिंह साहिबान के आदेश पर हमला है और उल्लंघन है।
अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार यह तो गुरु रामदास जी की कृपा रही कि हमलावर कामयाब नहीं हुआ और पकड़ा गया। इस हमले की साजिश की तह तक पंजाब पुलिस को जाना चाहिए और मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दें। अधिवक्ता के अनुसार इस मामले में गहरी साजिश है अन्यथा कोई भी सिख गुरु घर में तनख्वाह काट रहे किसी भी सिख पर हमला करने की जुर्रत नहीं कर सकता है।
इस साजिश के पीछे कौन-कौन से लोग हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और स्पीडी ट्रायल होना चाहिए। अध्यक्ष कुलविंदर सिंह के अनुसार सिंह साहिबान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी अपने स्तर से इसकी छानबीन कर दोषियों के खिलाफ जो पंथिक कार्रवाई बनती है वह करने का कृपा करें। जिससे गुरु घर में आने-जाने में किसी को किसी प्रकार का भय नहीं हो और निर्भय होकर वह कौम, पंथ और गुरु घर की सेवा करें।
No comments:
Post a Comment