Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति ने मनाया वार्षिक महासंकल्प दिवस, नक्सलियों को क्षेत्र में घुसने नहीं देने का लिया संकल्प, Dalma Zonal Security Committee celebrated annual Mahasankalp Day, resolved not to allow Naxalites to enter the area,


Jamshedpur (Nagendra) । दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति (बोड़ाम , पटमदा, नीमडीह, चांडिल) की ओर से बुधवार को माओवादी के खिलाफ जन आंदोलन का 16 वां वार्षिक महासंकल्प सह स्थापना दिवस बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगरडीह आम बागान मैदान व चामटा स्कूल मैदान में अलग-अलग मनाया गया। इस दौरान अतिथियों के रूप में शामिल पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, विधायक प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो, पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, बोड़ाम प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह व मुखिया अजब सिंह आदि ने वीर शहीद मलिंद्र सिंह, सागर महतो व परमेश्वर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्रों को समिति के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। 



वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण भी किया। शाम 4 बजे से विवेकानंद छऊ सागर, कुशपुतुल एवं आदिवासी किसान छऊ नृत्य पार्टी, अपो की टीम द्वारा छऊ नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक शामिल हुए। डांगरडीह में कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सह जिला पार्षद असित सिंह पातर, प्रमुख ललिता सिंह, मंगल सिंह, लक्ष्मण सिंह सरदार, फटिक मंडल, हंसराज सिंह, अनाथ बंधु सिंह, कांचन सिंह, बलराम सिंह, मनोज सिंह, हीरा दास, नरेश सिंह, नेपाल सिंह, गोपाल सिंह, सुकदेव सिंह व अजय कुमार सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। जबकि चामटा में अध्यक्ष जलन मांडी, सचिव रामकृष्ण महतो, अधर सिंह, पद्मलोचन सिंह व बुलेट नाग ने मुख्य भूमिका निभाई। यहां भी शहीद सागर महतो, मलिंद्र सिंह व परमेश्वर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template