Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. डालसा एवं उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा जन सेवा संघ ट्रस्ट ने बाल सम्प्रेषण गृह, घाघीडीह में उचित देख रेख वाले बच्चों के साथ बड़े दिन बड़े सपने कार्यक्रम मनाया, Dalsa and Udra Charitable Trust and Jan Seva Sangh Trust celebrated Big Days Big Dreams program with children under proper care at Bal Samprashan Grih, Ghaghidih.


Jamshedpur (Nagendra) । डालसा,सिविल कोर्ट,जमशेदपुर के सचिव राजेन्द्र प्रसाद के मदद से उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट,उड़ीसा तथा जन सेवा संघ ट्रस्ट,सिदगोड़ा के संयुक्त प्रयास से उचित देख रेख वाले बच्चों के संग  क्रिसमस त्योहार पर बड़े दिन को देखते हुए बड़े दिन बड़े सपने कार्यक्रम मनाया गया। उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवमं जन सेवा संघ ट्रस्ट ने सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों को अंग वस्त्र पहना कर तथा फूल के पौधे दे कर स्वागत किए। बच्चों को बड़े दिन के विषय पर जानकारी साझा की गई। बच्चों को बताया गया कि आप लोगों का भी एक मिशन लक्ष्य होना चाहिए। 



उसके तहत आप लोग भी अच्छी तरह पढ़ाई करें बढ़े होकर अच्छी तरह पढ़ लिख कर राष्ट्र हित में काम करें। अपने गाँव में अच्छे काम कर मिसाल बनें। कोई भी बच्चा बिना बताए अपने घर से दूर नहीं जाएं। अगर कोई भी बच्चा मुसीबत में आ जाता हो, वो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में कॉल कर मदद ले सकते हैं, आदि की जानकारी दी गई। साथ ही बाल अधिकार के बारे में भी बताया गया। सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक बड़े हो कर क्या बनेंगे इसकी जानकारी साझा किए। बच्चे बड़े होकर किसान, आर्मी, डॉक्टर, पुलिस, वकील बनेंगे अपने बारे में अपनी अपनी बातों को खुशीपुर्वक रखे।



बच्चों ने ही बड़े दिन बड़े सपने का केक कटे तथा आपस में बांटे भी। बच्चों ने ही मिल कर बाल सम्प्रेषण गृह,घाघीडीह के प्रांगण में फूलों के पौधों का वृक्षारोपण किए। इस दौरान बच्चों के बीच पठन पाठन के सामग्री, ऊनी टोपी, पानी के बोतल एवं नाश्ता पैकेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट के सक्रिय मेंबर सबया साक्षी राउट्रे जी ने गृह माता रूपा देवी को बच्चों के पढ़ने के लिए देश के महानायकों के जीवनी पर आधारित कहानी की किताब,प्रेरणा दायक किताब आदि भी वितरित किया।



इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डालसा, जमशेदपुर के वरीय लिपिक रवि मुर्मू, अधिकार मित्र अरुण रजक, शंकर गोराई का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में न्याय किशोर बोर्ड के लीगल प्रोविजन ऑफिस सुनील कुमार, गेट रक्षक, उडरा, चैरिटेबल ट्रस्ट ओडिशा से साबया साक्षी राउट्रे, सार्थक रंजन साहू, गजेंद्र कुमार, पिंटू कुमार महतो, उत्पल जैन, रोहित सिंह एवमं जन सेवा संघ ट्रस्ट, सिदगोड़ा से सूरज कुमार, कुणाल शर्मा, मणि पांडे, सोनल कुमारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को क्रिसमस त्योहार के लिए चॉकलेट दे कर बधाई भी दी गई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template