Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. दीन बंधु ट्रस्ट ने डॉक्टर अमरेश महतो को किया सम्मानित, Deen Bandhu Trust honored Dr. Amresh Mahato,


Jamshedpur (Nagendra) । कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी खोज के कारण दीन बंधु ट्रस्ट ने डॉक्टर अमरेश महतो को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉक्टर अमरेश महतो का नारा है। एक माटी दूटी चास ,एबार कोरबो बारो मास ।। अर्थात एक ही खेत में एक ही समय दो तरह के फसल उगा सकते हैं और बारहों महीने किसी भी जमीन में खेती की जा सकती है। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि डॉक्टर अमरेश महतो वर्तमान में आटी पुआल मशरूम (ओ पी सी) प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी हैं जो स्टार्ट अप इंडिया के तहत उन्नत किस्म के नई खोज आटी पुआल मशरुम को लेकर उन्हें दीन बंधु ट्रस्ट के अलावा देश विदेश में भी कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा सम्मानित व  पुरस्कृत किया गया है।


 डॉक्टर श्री महतो को यह सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती व महासचिव नागेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया । इस मौके पर खड़गपुर आईआईटी से आए एबीआईएफ के अधिकारी दीपांशु टेम्ब्रे एवं एमटीएस शंभु नाथ बिस्वोई सहित अन्य उपस्थित थे । वहीं ट्रस्ट के महासचिव नागेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर अमरेश महतो के मिशन विजन को देखते हुए उन्हें दीन बंधु ट्रस्ट के संरक्षक भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दीन बंधु ट्रस्ट, श्री महतो के मार्गदर्शन में उनकी नई खोज पर आधारित तकनीक को किसान बंधुओं तक पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि दीन बंधु ट्रस्ट एक शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन है जो मानव कल्याण के लिए काम करती है। विशेषकर दलित , पीड़ित, वंचित , महिला, आदिवासीजनजाति के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु क्रियाशील है। 


वहीं डॉक्टर अमरेश महतो ने दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा सम्मान पाकर अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस किया और ट्रस्ट हित में हमेशा साथ खड़ा रहने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उगाये गये मशरूम काफी उन्नत किस्म के और नयी तकनीकी पर आधारित है, जिसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन भी पाया जाता है। इसके अलावा सीआर धान -310 के नयी खोज के बारे में भी उन्होंने बताया जो कि कम पानी मे भी हाई प्रोटीन देता है, जिसकी मात्रा 10.3% है। इसके साथ ही किसानों के हित में उन्होंने मशरुम के साथ कसावा एवं स्वीट पोटैटो की खेती करने पर भी बल दिया और उसकी गुणवत्ता के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यह कम समय और कम खर्च में अधिक मुनाफा देती है। साथ ही कई बीमारियों में भी काम करती है जैसे कैंसर गैस्ट्रिक, डायबिटीज आदि के लिए यह रामबाण है। मशरूम के नयी खोज और विशेषकर महिला किसानों को रोजगार से जोड़ने की वजह से अमरेश महतो को कैलिफार्णियाँ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त हुई है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template