Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी, District Agriculture Officer visited the block area and took information about the implementation of departmental schemes.


Jamshedpur (Nagendra) । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों के साथ-साथ विभगीय पदाधिकारी को भी योजनाओं के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम- गोड़गोड़ा, प्रखंड जमशेदपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने एग्री स्मार्ट योजना अंतर्गत चलाई जा रही योजना का निरीक्षण किया एवं कृषि विभाग की ओर से 100 किसानों के बीच सब्जी बीज का कीट उपलब्ध कराया। 


कृषि पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि 5 एचपी सोलर लिफ्ट सिंचाई हेतु स्थल का चयन कर लिया गया । NFSM योजना अंतर्गत 70 किसानों को सरसों का बीज दिया गया जिसका कुल भूमि का रकवा 30 हेक्टेयर है। उन्होने 20  किसानों के खेतों में जाकर लगाए गए फसल का जायाजा लिया । प्रगतिशील किसान नरेश किस्को के द्वारा नेपियर ग्रास की खेती के साथ ही थाई बैर के 120 पौधा का पौथारोपण किया गया जो अब फल उत्पाद अवस्था में है। उन्होने बताया कि इस गांव में प्राकृतिक कृषि संसाधन केंद्र की स्थापना की जायेगी जिससे प्राकृतिक खेती को क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। 


साथ ही मिनी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा जिससे स्थानीय किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों द्वारा वर्तमान में सरसो, बैगन, टमाटर, मूली, गाजर, गेंदा फूल और नेपियर घास की खेती की जा रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के बीटीएम प्रबीर कुमार, सीआरपी राखल सोरेन, इजराइल प्रशिक्षु किसान नरेश किस्कू एवम अन्य किसान उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template